ऐम्स रिषिकेश में निकली 33 पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स

जनादेश/डेस्क: अगर आप नौकरी की तलाश मे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हैं। दरअसल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रिषिकेश ने क्नीनिकल इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि ऐम्स रिषिकेश की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऐम्स रिषिकेश की वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐम्स के इस भर्ती अभियान में कुल 33 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। जानकारी के मुताबिक, भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 है।

क्या होनी चाहिए योग्यता  

  • अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग या नर्स और मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • आयु सीमा – अधिकतम 50 वर्ष।

क्या होंगे आवेदन शुल्क:

  • ओबीसी, अनारक्षित और इडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क -2000 रुपए। बाकी आरक्षित वर्ग  के लिए 1000 रुपए।
  • दिव्यांक अभ्यर्थियों  को  कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। ऐम्स रिषिकेश की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अन्य डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।