जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया के बाद अब फिजी की धरती कांपने की खबर आई है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि फिजी में मंगलवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है।
आपको बता दें, फिजी दक्षिण प्रशांत का एक देश है जहां 300 से अधिक द्वीपों का एक द्वीपसमूह है। NCS ने बताया कि भूकंप सुबह 10 बजे के करीब आया था। इसका केंद्र धरती के नीचे 569 किलोमीटर की गहराई में है। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा भूकंप है। इससे पहले, गुरुवार को फिजी में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने सूचित किया था। वहीं, इससे पहले तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को भीषण भूकंप से तबाही मची थी। इसमें 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी।