जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, यानी गुरुवार (15 फरवरी 23) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 44 अंकों की तेजी के साथ 61,319 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी रही। यह 18,035 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी और 18 शेयरों में गिरावट रही।
लंबे समय के बाद आज अडाणी ग्रुप के 10 में से 7 स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज और पोर्ट्स के शेयर में करीब 1% की तेजी रही। अडाणी पावर, विल्मर और NDTV में 5% का अपर सर्किट देखने को मिला। वहीं ग्रीन एनर्जी और अंबुजा सीमेंट में भी मामूली तेजी रही। वहीं अडाणी ट्रांसमिशन और टोटल गैस में 5-5% का लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा ACC के शेयर में 0.67% की गिरावट रही।
अडाणी ग्रुप के शेयरों में यह तेजी ग्रुप के CFO जुगशिंदर रॉबी सिंह के एक स्टेटमेंट की वजह से देखने को मिल रही है। दरअसल, बुधवार को अडाणी ग्रुप के CFO ने निवेशकों को आश्वस्त किया है कि उनकी कंपनियों की बैलेंस शीट अच्छी स्थिति में है। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘हमारे पास पर्याप्त नकदी है और हम अपने कर्जों को चुकाने की क्षमता रखते हैं।’