जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही।
एक्ट्रेस ने फिल्म ‘देव डी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। लेकिन पिछले काफी समय से एक्ट्रेस पर्दे से दूर है। वहीं अब अदाकारा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
खबर यह है कि माही गिल ने गुप-चुप से एक्टर-एंटरप्रेन्योर रवि केसर से शादी कर ली है। दोनों ने साल 2019 में आई डिजिटल सीरीज ‘फिक्सर’ में काम किया था और अब माही ने खुद कंफर्म किया कि मैंने उनसे शादी की है। शादी कर एक्ट्रेस मुंबई से दूर गोवा में शिफ्ट हो गई है, जहां वह पति और बेटी वेरोनिका के साथ रह रही है। दोनों ने कब शादी की इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
साल 2019 में माही की एक अनाउंसमेंट ने सभी को चौंका दिया कि उनकी ढाई साल की बेटी है। न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, “पर्सनल वजह हैं कि मैंने सोशल मीडिया पर वेरोनिका की तस्वीर पोस्ट नहीं की। मैं एक बहुत ही निजी और शर्मीली इंसान हूं और मेरी लाइफ में ऐसी बहुत सी चीजें हुई हैं जो कभी भी पब्लिकली नहीं हुई हैं। फिल्मों में आने से पहले ही माही गिल शादीशुदा थीं। साल 1992 में पंजाब के एक बिजनेसमैन के बेटे से उनकी शादी हुई थी। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया और फिर दोनों अलग हो गए।