एक वोट के लिए MCD में भिड़ी AAP-भाजपा

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग-काउंटिंग के दौरान हंगामा हुआ। मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को अनवैलिड घोषित कर रिकाउंटिंग का आदेश दिया। इससे भाजपा के पार्षद नारेबाजी करने लगे। सत्तारूढ़ AAP पार्षदों ने भी विरोध किया। टेबल्स पर चढ़कर नारेबाजी धक्का-मुक्की करने लगे। एक-दूसरे को लात-घूंसे मारे। जूते और चप्पल भी चले।

महिला पार्षद भी पीछे नहीं रहीं। ये भी जूते चलाती दिखीं। पुरुष पार्षदों को धक्का देती दिखीं। इस दौरान कुछ पार्षदों के कुर्ते फट गए। एक पार्षद चक्कर खाकर गिर पड़े। हालात को देखते हुए मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव स्थगित कर दिए। कहा- स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव अब 27 फरवरी को होंगे। भाजपा ने कहा कि हम चुनाव रोकने के लिए कोर्ट जाएंगे।