हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

जनादेश/डेस्क: हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूलगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यहां कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। साथ ही जहरीली शराब पीने से दर्जन भर लोग बीमार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही हादसे की जानकारी जुटाई। गांव में हादसे के इस मंजर के बाद से चीख-चीखपुकार मची हुई है।

बताया जा रहा है कि फूलगढ़ गांव के पंचायत चुनाव में शराब बांटी जा रही थी। पुलिस प्रशासन की टीम छानबीन में जुट गई है।

मृतकों के नाम

  • बिरम सिंह (55 ) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ,
  • राजू ( 45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ,
  • अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ,
  • अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ,
  • मनोज 32 निवासी शिवगढ़
  • तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ
  •  इश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़