युवा राजद नेता ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Posted on
युवा राजद नेता संजय राय
जनादेश/छपरा
युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि सदर प्रखंड और अंचल कार्यालय मे भारी लूट खसोट का धंधा चल रहा है। नल जल योजना में प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है और तीस परसेंट कमीशन की राशि ली जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से सूचना के अधिकार से मांगने पर सही समय से सूचना नहीं दिया जाता है गोल मटोल जवाब दिया जाता है। किसी भी वार्ड में प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। जनता जान सके की नल जल योजना में कौन-कौन से कार्य कर आना है इस योजना में भारी लूट हो रही है और शौचालय निर्माण में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड समन्वयक से कार्य नहीं लिया जा रहा है और इंदिरा आवास सहायक से शौचालय जांच कराया जा रहा है जिसमें हर एक पंचायत में बिजोलिया रखकर 15०० से लेकर ₹2000 तक का वसूली किया जा रहा है
जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !
जो आवेदक ₹2000 देता है उसका भुगतान किया जाता है जो कोई पैसा नहीं देता है उसका भुगतान नहीं होता है और बहुत से ऐसे लोग हैं जो कई वर्ष से अपना शौचालय बनाए हुए हैं लेकिन उनका भुगतान नहीं होता है जो अभी ५माह से घर बनाये है। उनका भुगतान पैसा लेकर किया जा रहा है। और अंचल कार्यालय मे दाखिल खारिज काउंटर पर प्राप्ति रसीद नहीं दिया जाता है जो लोग एक आवेदन पर ₹100 देते हैं उनका आवेदन आगे कार्रवाई के लिए बढ़ता है जो नहीं देते हैं उनका आवेदन गुम हो जाता है और जिला पदाधिकारी महोदय से इन भ्रष्टाचारियों को जांच करने की मांग की गई है और शौचालय निर्माण में जिला से किसी अच्छे पदाधिकारी का नियुक्ति किया जाए ।
पटनाः देश में लागू लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण का विस्तार रोकने के लिए बिहार के जरूरी सेवाओं से जुड़े कार्यालयों को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय बंद थे। लेकिन बिहार सरकार के सभी कार्यालयों में 20 अप्रैल से कामकाज शुरू हो जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्धारित सुरक्षा मानकों के साथ विभागों को खोलने […]
जनादेश/छपरा: वैसे तो जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति डॉक्टर हरिकेश सिंह अपने अजीबोगरीब कारनामो के बदौलत चर्चा में बने रहते हैं । इसी कारनामे में एक कड़ी और जुड़ गई समय था एक निजी प्राइवेट कोचिंग संस्थान के द्वारा मंगलबार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जा रही थी । आयोजकों ने […]
जनादेश/बनियापुर(सारण)।बैंक से रुपये निकाल घर लौट रही महिला से दिन-दहाड़े बाइक सवार उच्चको ने झपटा मार चालीस हजार रुपये ले चंपत हो गए।मामला बनियापुर मुख्य बाजार के समीप स्थित बनियापुर अमाव सड़क की बताई जाती है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी 50 वर्षीया ललिता देवी मुख्य बाजार […]
जनादेश/पटनाः बिहार में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनैतिक पार्टियों में घमासान शुरू हो गया है। आरोप- प्रत्यारोप के साथ ही पोस्टर वार बढ़ती ही जा रही है।पटना के व्यसततम चौराहे पर राजद पर तंज कसा गया है और बड़ा-सा पोस्टर लगाया गया है जिसमें लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए […]
जनादेश/छपरा। सारण जिले के गङखा थाना क्षेत्र के जासो सती पोखङा के पास छपरा – मुजफ्फरपुर एन एच पर अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार एक व्यवसाई को दिन दहाड़े गोली मारकर सोमवार को हत्या कर दी। घटना दिन के करीब 2:00 बजे की है। मृतक सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर सिसवा गांव निवासी […]
जनादेश/सिवान: एक नाबालिग बच्ची संग उसके रिश्तेदार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बच्ची को सुनसान जगह पर लाकर उसकी गला दबा हत्या करने की कोशिश की और उसे मृत समझ चांप गांव स्थित रेलवे ओवर ब्रिज से नीचे फेंक दिया। घटना शनिवार यानी 16 अक्टूबर की रात की बताई जाती है। […]