गुजरात के राजकोट में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप

जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली । गुजरात में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गएञ रिक्टर पैमाने पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप गुजरात के राजकोट से 270 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में दोपहर 3:21 बजे आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता भी 4.3 मापी गई। भूकंप फायजाबाद से 117 किलोमीटर दूर दक्षिण में आया। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।