रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर रोहित शेट्टी की तारीफ करते हुए लिखा है, “मैंने हमेशा उसे अपना छोटा भाई माना और आज उसने यह साबित भी कर दिया। सूर्यवंशी 17 मार्च 2020 को रिलीज होगी।”
I always thought of him as my younger brother and today he proves it… #RohitShetty
Sooryavanshi releasing on 27th March, 2020. pic.twitter.com/KGHsej3Bow
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 12, 2019
पहले यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, जो संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर इंशाअल्लाह के साथ क्लैश करती। इसी टकराव से बचने के लिए सूर्यवंशी के मेकर्स ने अपनी फिल्म को ईद से करीब दो महीने पहले रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर ने भी इस बात की घोषणा ट्विटर पर की। उन्होंने लिखा है, “अल्टीमेट खिलाड़ी और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर 27 मार्च 2020 को सूर्यवंशी के साथ आ रहे हैं। सलमान खान, अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, अजय देवगन, रणवीर सिंह, कटरीना कैफ, अपूर्वा मेहता, रिलायंस एंटरटेनमेंट, आरएसपिक्चर्ज, धर्मा मूवीज, कैपऑफगुडफिल्म्स को विशेष प्यार।”
सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही चौथी कॉप ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार एक एटीएस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। इससे पहले रोहित अजय देवगन को लेकर दो कॉप ड्रामा (सिंघम और सिंघम रिटर्न्स) और रणवीर सिंह को लेकर सिम्बा बना चुके हैं।