भारत में कोविड-19 के 1,096 नए मामले

जनादेश/नई दिल्ली: भारत में एक दिन में 1,096 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,30,28,131 हो गई है, जबकि इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या घटकर 13,013 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8 बजे तक। रविवार को 81 मरीजों की जान जाने से मरने वालों की कुल संख्या 5,21,345 हो गई। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 432 की कमी आई है। गौरतलब है कि 19 दिसंबर, 2020 को देश में कोविड-19 के मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत है। संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,93,773 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 184.66 मिलियन रुपये से अधिक की राशि प्रशासित की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण से मरने वाले 81 लोगों में से 74 केरल के थे।

मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक इस महामारी से 5,21,345 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में 147,787, केरल में 68,066, कर्नाटक में 40,054, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,153, उत्तर प्रदेश में 23,496 और पश्चिम बंगाल में 21,197 लोगों की मौत हुई। मंत्रालय ने कहा कि अब तक जिन लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है, उनमें 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि उसके डेटा की तुलना इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डेटा से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *