
जनादेश/छपरा ।4 से 6 दिसंबर तक बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी,लौंवा में आयोजित होने वाले 46 वी. बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। आयोजन की तैयारियों को लेकर आज छपरा जिला मुख्यालय स्थित गोदरेज शोरूम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी आयोजन सचिव डॉक्टर देव कुमार सिंह उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह और पंकज कश्यप ने तैयारियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया प्रतियोगिता में 38 जिलों की टीमें भाग लेगी। टीमों के सुविधा के लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सभी टीमों को छपरा से बनियापुर ले जाने की व्यवस्था की गई है।आयोजन सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्तर के 20 निर्णायक एवं राज्य स्तर के 20 निर्णायक आएंगे जिनमें प्रो कबड्डी के बेस्ट रेफरी का अवार्ड जीत चुके राणा रंजीत सिंह भी शामिल है।आयोजन उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी टीमों और निर्णायकों को छपरा जंक्शन पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम और रोटरी क्लब छपरा की टीम के संयुक्त तत्वाधान में स्वागत किया जाएगा तथा खिलाड़ियों के अल्पाहार एवं उनके प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी जाएगी। चैंपियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. प्रेम कुमार ,कृषि मंत्री बिहार सरकार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. रणवीर नंदन एमएलसी एवं कुमार विजय सिंह महासचिव बिहार राज्य कबड्डी संघ उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन में विधान पार्षद सच्चिदानंद राय का उल्लेखनीय सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।
