हथियार के बल पर युवक से लुट

सीवान/मैरवा मैरवा के डोमडीह के पास रविवार की शाम सात बजे हथियार बंद लुटेरों ने एक युवक से रिवाल्वर दिखाकर मोटरसाइकिल तथा उसका पर्स छीन लिया।पीड़ित नवतन थाना क्षेत्र के विकाश कुमार प्रजापति ने सोमवार को मैरवा थाने में आवेदन दिया।युवक ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह रविवार की शाम को अपने चचेरे भाई जो कमाकर बाहर से घर लौट रहा था को लेने मैरवा रेलवे स्टेशन आ रहा था।इसी दौरान डोमडीह स्थित शंकर भगवान के मंदिर के पास एक मोटरसाइकल पर सवार तीन हथियारबंद लोगों ने मेरी मोटरसाइकल को ओवरटेक करके मुझे रोक लिया।इसके बाद उन तीनों लुटेरों में से एक ने मेरे माथे पर रिवाल्वर सटाकर मुझसे मेरा मोबाइल,मेरा पर्स जिसमें 2 हज़ार रुपए नकद, एटीएम,पैन कार्ड और मोटरसाइकल छीन कर फ़रार हो गए।थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया की आवेदन मिला है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।