सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जदयू ने थाने की किया घेराव

* सीएम नीतीश के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला
* आक्रोशित जदयू कार्यकर्ताओं ने दोषियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया घेराव।

गोपालगंज:– सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जदयू कार्यकताओ ने महम्मदपुर थाने का किया घेराव. बताया जाता है कि फेसबुक आईडी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी को ले प्राथमिकी दर्ज नही होने और पोस्ट करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी को ले जद यू कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सह जदयू महासचिव मंजीत सिंह के नेतृत्व में महम्मदपुर थाने का घेराव किया. महम्मदपुर थाने का घेराव कर रहे पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निजी सलाहकार अंजनी कुमार सिंह के पुत्री के शादी समारोह में भाग लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसम्बर को दिल्ली गए थे उसके बाद 23 दिसम्बर को बुंचेया गांव निवासी दिनेश राय द्वारा अपने फेसबुक आईडी  पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गालियां देते हुए पोस्ट किया गया था, उन्होंने कहा कि अविलंब अगर दोसी व्यक्ति के खिलाफ न्यायसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो थाने में धरना जारी रहेगा.वंही जद यू के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने कहा कि फेसबुक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी जद यू कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे.धरना में जद यू के प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, प्रो दशरथ राम,अभय पांडेय,सुनील कुशवाहा,भरत दास, बाबर अली,मुन्ना कुशवाहा, बजेंद्र दुबे दसरथ पाल सहित सैकड़ों जद यू कार्यकर्ता मौजूद थे. इस सम्बंध मे महम्मदपुर थाना अध्यक्ष विनय प्रताप ने बताया कि नियमसँगत धाराओं के अंतर्गत दोसी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.बहुत जल्द ही दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.