सोनपुर मेला में इंटेलस का प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया
Posted on
जनादेश/परसा-मुख्यमंत्री कौशल विकास मिशन और भारत सरकार के स्त्री स्वभिमान योजना पर सफल कार्य करने के बदौलत बिहार में चयनित स्थानीय बजार स्थित संचालित इंटेलस केंद्र को एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला सोनपुर में बिभाग के निर्देश पर मेला में प्रदर्शनी के रूप में शामिल किया गया।जो परसा प्रखंडवासियो के लिए गर्व की बात है।इस सम्बन्ध में इंटेलस केंद्र निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा तथा संचालक जितेश कुमार ने बताया कि बिहार में केवाईसी में छात्रो को बेहतरीन प्रशिक्षण उपलब्ध कराने को लेकर जिले के डीएसएम संजय कुमार डीपीओ तथा डीआरसीसी कौशिक सिन्हा के निर्देश पर मेला में इंटेलस के मॉडल तस्बीर लगाया गया।तथा स्त्री स्वभिमान के लिए निर्मित नैपकिन में बेहतर प्रदर्शन को लेकर ईएमडी दीपक कुमार डीसी आशुतोष कुमार के निर्देश पर मेला में सनेट्रिक नैपकिन का प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया।
जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !
स्टॉल पर प्रशिक्षित कर्मियो द्वारा स्त्री स्वभिमान के लिए निर्मित नैपकिन की जनकारी प्रदान किया जा रहा है।निदेशक डॉ शर्मा ने बताया कि इंटेलस के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल का डीएम सुब्रत सेन ने निरीक्षण कर सराहना किया।उन्होंने बताया कि मेला संपन होने पर उक्त सभी पदाधिकारीयो द्वारा इंटेलस केंद्र का निरीक्षण कर पढ़ाई प्रशिक्षण और नैपकिन उत्पाद की जनकारी लेने की बातें कही।इंटेलस को सोनपुर मेले में प्रदर्शनी में सरकारी स्तर से शामिल किए जाने पर हर्ष ब्यक्त करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह राजद प्रदेश सचिव ई अनिल कुमार यादव देवानंद साह बिट्टू कुमार गुप्ता अमित कुमार दीपक कुमार विनय कुमार शर्मा आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि अभिभावकों ने केंद्र की उज्जवल भविष्य की कामना किया।
जनादेश/पटनाः आजादी के 73 वर्ष बाद भी डोम समाज हासिये पर है। उन्हें आज भी समाज में बराबरी का हिस्सा नहीं मिल पाया है। डोम समाज के लोग सड़क के किनारे बदहाली में जीवन-यापन करने को मजबूर है। उक्त बाते डोम विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील राम ने आज पटना के मलाई पकड़ी में […]
अमित कुमार रंजन/ पटनाः लॉकडाउन के दौरान भी घऱ से बाहर निकल रहे लोग खैनी, गुटखा और पान से तौबा कर लें। अगर इन्हें चबा कर घर से बाहर सार्वजनिक स्थान पर थूका तो सीधे 6 महीने के लिए अंदर चले जायेंगे। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एडवायजरी के बाद ये फैसला लिया […]
जनादेश/ नई दिल्लीः बिहार में आगामी विधानसभा के लिए मोदी सरकार ने बुंगल बजा दिया है। कोरोना संकट के बीच इस बार चुनावी रैली का तरीका भी बदल गया है। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह रविवार को अपनी पार्टी के लिए बिहार में पहली वर्चुअल रैली ‘बिहार […]
* पुलवामा में शहीद हुये जवानों पर ट्विटर पर आपत्तिजनक शब्द को ट्वीट * एसपी को आमलोगों द्वारा शिकायत मिलने पर हुयी कार्यवायी समस्तीपुर जनादेश एक्सप्रेस ( मोहम्मद जमशेद) सोशल मीडिया पर पुलवामा में शहीद हुये जवानों के खिलाफ गलत आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में समस्तीपुर की बंगरा और ताजपुर थाना ने रहीमाबाद में […]
पूरे हिंदुस्तान सहित बिहार में भी सीएए के विरोध में आए नागरिकों से अपील करने के संदर्भ में बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने छपरा परिसदन में प्रेस वार्ता कर सीएए और एनआरसी के खिलाफ विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को खारिज करते हुए देश के नागरिकों से और बिहार […]
गरीबों को चाहिए खाना- रोजगार,बीजेपी नेता कर रहे चुनाव प्रचार जनादेश/ पटनाः बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अमित शाह की वर्चुअल रैली से चुनाव का बुगल बजा जा रही है। जिसके विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने समानांतर कार्यक्रम कर जमकर थाली पीटी साथ ही बीजेपी व नीतीश सरकार […]