जनादेश/परसा-मुख्यमंत्री कौशल विकास मिशन और भारत सरकार के स्त्री स्वभिमान योजना पर सफल कार्य करने के बदौलत बिहार में चयनित स्थानीय बजार स्थित संचालित इंटेलस केंद्र को एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला सोनपुर में बिभाग के निर्देश पर मेला में प्रदर्शनी के रूप में शामिल किया गया।जो परसा प्रखंडवासियो के लिए गर्व की बात है।इस सम्बन्ध में इंटेलस केंद्र निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा तथा संचालक जितेश कुमार ने बताया कि बिहार में केवाईसी में छात्रो को बेहतरीन प्रशिक्षण उपलब्ध कराने को लेकर जिले के डीएसएम संजय कुमार डीपीओ तथा डीआरसीसी कौशिक सिन्हा के निर्देश पर मेला में इंटेलस के मॉडल तस्बीर लगाया गया।तथा स्त्री स्वभिमान के लिए निर्मित नैपकिन में बेहतर प्रदर्शन को लेकर ईएमडी दीपक कुमार डीसी आशुतोष कुमार के निर्देश पर मेला में सनेट्रिक नैपकिन का प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया।

स्टॉल पर प्रशिक्षित कर्मियो द्वारा स्त्री स्वभिमान के लिए निर्मित नैपकिन की जनकारी प्रदान किया जा रहा है।निदेशक डॉ शर्मा ने बताया कि इंटेलस के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल का डीएम सुब्रत सेन ने निरीक्षण कर सराहना किया।उन्होंने बताया कि मेला संपन होने पर उक्त सभी पदाधिकारीयो द्वारा इंटेलस केंद्र का निरीक्षण कर पढ़ाई प्रशिक्षण और नैपकिन उत्पाद की जनकारी लेने की बातें कही।इंटेलस को सोनपुर मेले में प्रदर्शनी में सरकारी स्तर से शामिल किए जाने पर हर्ष ब्यक्त करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह राजद प्रदेश सचिव ई अनिल कुमार यादव देवानंद साह बिट्टू कुमार गुप्ता अमित कुमार दीपक कुमार विनय कुमार शर्मा आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि अभिभावकों ने केंद्र की उज्जवल भविष्य की कामना किया।