मिट्टी के अंदर छिपाकर कर रखी शराब को पुलिस ने किया बरामद

👉उत्पाद विभाग ने बरौली के रूपनछाप गांव में की कार्रवाई।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !गोपालगंज:- उत्पाद विभाग की पुलिस ने बरौली थाना क्षेत्र के रूपनछाप गांव में छापेमारी कर 252 बोतल शराब को बरामद कर लिया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बरौली के रूपनछाप गांव में भारी मात्रा में जमीन के अंदर शराब छीपाकर बिक्री के लिए रखी गयी है। उक्त सूचना मिलते उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद, अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने अपने दल-बल के साथ पहुंचकर उक्त स्थल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जमीन के अंदर छीपाकर रखी गयी 252 बोतल शराब को जब्त कर लिया गया । वहीं धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।