सीवान:– जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं का दौरा करने का दौर शुरू हो गया है।इसी कड़ी में सीवान के सांसद पुत्र हैप्पी यादव ने हुसैनगंज ब्लाॅक के नवलपुर गांव निवासी वर्मा यादव से मंगलवार शाम मुलाकात की।उन्होंने परीजनों से मिल घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को यथाउचित सहयोग दिलाने का भरोसा दिया।इसके बाद उन्होंने हुसैनगंज अंचलाधिकारी से बातचीत कर प्रशाासनिक स्तर से वर्मा यादव का सहायता करने का आग्रह किया।भाजयुमो नेता ने अग्नि पीड़ित के बीच कंबल वितरण के साथ वस्त्र और आर्थिक सहायता भी किया।इस अवसर पर मिथिलेश यादव,मंडल महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, योगेन्द्र यादव, रविन्द्र कुमार,अनुज प्रसाद,सुशील कुमार समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।