सीवान सांसद ने आभूषण व्यवसायी के परिवार को आपदा विभाग से 4 लाख सहायता राशि का दिया चैक

सीवान:– सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव ने आभूषण व्यवसायी वशिष्ठ सोनी के परिवार को आपदा विभाग से 4 लाख सहायता राशि का चेक सौंपा।इस अवसर पर पिपराहीं गांव की समस्त ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।आपको बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग स्थित कोइरीगांवा के जंगबहादुर प्रसाद के घर के समीप शुक्रवार की सुबह बोलेरो व बाइक की आमने- सामने टक्कर में बाइक चालक वशिष्ठ सोनी की मौत हो गयी थी।