सीवान( विवेक कुमार ):– मैरवा प्रशासन ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस की मदद से काफी पुराने विवादित रास्ते से अतिक्रमण हटवाया।इस कार्य के लिए मैरवा के अंचलाधिकारी अरविन्द कुमार तथा नौतन थाना प्रभारी अनिल कुमार मौके पर मौजूद रहे।मैरवा प्रखंड तथा नौतन थाना क्षेत्र के निर्देश पर गांव में रास्ता पर हुए अतिक्रमण को पुलिस की मदद से मुक्त कराया गया।सुझाव गांव में कन्हैया खरवार तथा कमलेश कुमार के बीच रास्ता को अवरुद्ध कर अतिक्रमण कर लेने का विवाद न्यायालय में चल रहा था जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराया।