सन्नी वर्मा
सीवान:– जिले में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने बुधवार की सुबह सुशासन को धत्ता बताते हुए जी न्युज के पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला चाकू और डंडे से किया गया जिसमें पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चला रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवान के महराजगंज थाना क्षेत्र के पसनौली गांव निवासी पत्रकार विकास कुमार बुधवार की सुबह किसी काम से सामान खरीदने महाराजगंज गये हुए थे।उसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधकर्मी करेजी ने अपने तीन-चार साथियों के साथ चाकू और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल हुए पत्रकार को स्थानिय लोगों की मदद से पीएचसी, महराजगंज भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घायल पत्रकार विकास ने बताया कि हमलावर करेजी पूर्व में एक हत्याकांड का अभियुक्त रह चुका है जिसको मैंने प्रमुखता के साथ अपने न्यूज़ चैनल पर दिखाया था।इसी के विरोध स्वरूप मुझपे हमला किया गया है।धायल पत्रकार ने स्थानीय विधायक पर अपराधी को शह देने का आरोप लगाया है जिसके बाद पूरे क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।