सीवान:– बीडीओ की बदसुलूकी,जनप्रतिनिधियों ने बैठक का किया बहिस्कार

सीवान:– जिले के पचरूखी प्रखंड के सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने पिछली कार्यवाही की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की मांग के साथ सदन से बाहर आ गये।पंचायत प्रतिनिधियों के वाक आउट कर सदन से बाहर आ जाने के बाद बैठक स्थगित कर दी।पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मखनुपुर के पंचायत समिति सदस्य प्रकाश पांडे, मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सदन में पत्रकारों की उपस्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पददाधिकारी सूर्य प्रकाश, कृषि पदाधिकारी, विद्युत अभियंता रंजीत देव को बीडीओ इस्माईल अंसारी सह कार्यपालक पदाधिकारी से सभी को कार्यवाही में बुलाने का मुद्दा उठाया।इनके समर्थन में सदन में मौजूद सभी सदस्य ने बीडीओ से बोले कि जब पदाधिकारी नहीं है तो बैठक नहीं होगा। इसके बाद सभी लोग बाहर निकल गये।जनप्रतिनिधियों ने पिछली कार्यवाही की प्रतिलिपि उपलब्ध न कराने का मुद्दा उठाया जिस पर सभी लोग एकजुट हो इसका समर्थन किया।कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से यह कहने पर कि अगली बार से सभी लोगों को कार्यवाही की प्रतिलिपि उपलब्ध करा दी जायेगी, तो जनप्रतिनिधि और भड़क गये और यह कहते हुए कि कार्यवाही की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के बाद ही बैठक होने की बात कह सभी सदस्य सदन से बाहर निकल गये जिसका प्रमुख शाहनाज खातून ने भी सदस्यों का साथ दिया। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इस्माइल अंसारी ने बैठक स्थगित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि सदस्यों को कार्यवाही की प्रतिलिपि उपलब्ध करायी जायेगी। नरेगा के जेई चंदन कुमार ठाकुर पर बारी बारी से सदस्यों ने बताया कि जेई फोन नहीं उठाते है ताकि ग्रामीणों का कार्य समय पर हो सके।कार्य अवधि में पूर्ण करने को लेकर पंचायत के मुखिया एवं पदाधिकारियों के बीच जम कर नोंक-झोंक हुयी।इसके बाद मुखिया बैठक का बहिष्कार करते हुए हॉल से बाहर निकल आये एवं मुखिया संघ जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।बहिष्कार कर रहे मुखिया में विद्या भूषण दुबे, शैलेंद्र पांडे, पुष्पा पांडे, बच्ची देवी, कृष्ण कांति देवी, अमरजीत महतो, बीडीओ जयमाला देवी, कुंती देवी, प्रभावती देवी, अवधेश साह शामिल थे।प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ इस्माईल अंसारी ने बताया कि हमने संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया था लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रकाश सीडीपीओ और विद्युत अभियंता रंजीत देव कभी बैठक में मौजूद नहीं होते है।जिला पदाधिकारी को आज हम पत्र लिख सूचित करेंगे। वहीं मुखिया संघ को खाल उधेड़ने की बात पर उन्होंने खारिज कर दिया।