सन्नी वर्मा
सीवान:– आइए आपको दिखाते हैं धरती के कहे जाने भगवान डॉक्टर की कहानी जिस को सुन के आपके रोंगटे खड़े हो जायेगा ।जिस डक्टर पर विश्वास कर अपनी जिंदगी के डोर को इंसान डॉक्टर के हाथ में सौंप देते हैं ।और धरती के कहे जाने वाले भगवान डॉक्टर पैसा के लोभ में मरीजों के साथ कैसा खिलवाड़ करते हैं।मामला सिवान जिले के सिसवन थाना के ददरे गांव का है जहां पर डॉक्टर के पास एक वृद्ध महिला का टूटे हुए पैर के ऑपरेशन लिए जाते हैं। डॉक्टर के पास लेकिन डॉक्टर की काबिलियत देखिये टूटे पैर को छोड़ दूसरे पैर का ऑपरेशन कर देता हैं। जब यह बातें घर वालो को जब पता चला है तब घर वाले अपने आप को ठगा सा महसूस करते है और जब डॉक्टर के पास जाते है फरियाद लेकर तो डॉक्टर अपनी काबिलियत और कोई कुछ नही करेगा की धमकी दे कर वापस भेज देते है।बृद्ध महिला के बेटे ने बताया कि महिला दो दिन पूर्व कल पर पानी भरने गई थी, वहीं फिसलने के कारण उसका दाया पैर का कुल्हा टूट गया था। जब महिला के परिजन महिला का इलाज के लिए सिवान के नामी और सबसे पुराने आर्थो सर्जन डॉक्टर रामा जी चौधरी के पास ले गए ।
वहां पर डॉक्टर ने बताया कि दाएं पैर में फैक्चर है ।और ऑपरेशन करना पड़ेगा लेकिन ऑपरेशन का पैसा जमा होने के बाद डॉक्टर ने दाएं पैर की जगह बाय पैर ऑपरेशन कर दिया। इसके बाद से महिला का तकलीफ दूर होने के बजाय और बढ़ गई ।घर वालों ने जब इस बात को लेकर डॉक्टर से कंप्लेन किया डॉक्टर ने उल्टे घर वालों को धमकाना चालू कर दिया।डॉक्टर रामाजी चौधरी के हरकत से घरवाले काफी परेशान है।बहरहाल अगर धरती के भगवान कहे जाने वाले ये डॉक्टर ही अपने मरीजो के साथ इतनी बड़ी गलती और गलती को सुधारने के बजाय धमकियां देने लगे तो फिर मरीज किस पर विस्वास करे।