सीवान जा रही बस ने ट्रक में मारी जोरदार ठोकर,एक दर्जन यात्री घायल

सीवान।सन्नी ।छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग लाईन के समीप एसएच 73 पर पूर्व से खड़ी एक ट्रक में एक अनियंत्रित बस जोरदार ठोकर मार दिया।जिससे यात्री बस पर सवार बच्चा सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गये।घायलों में अधिकतर सिवान व गोपालगंज जिले के यात्री थे।घायल यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर पहले से ही लापरवाही से बस को चला रहा था। बस में सवार सभी यात्री अनियंत्रित तरीके बस को चलाने पर कई बार मना भी किये थे।यात्रियों ने कहा कि तरैया के पूर्व भी बस दो-तीन बार दुर्घटना होने से बचा है।लेकिन शायद चालक नशे में था इसलिए यात्रियों के बात का भी उसपर कोई असर नही पड़ रहा था और अंततः तरैया के रामबाग में ठोकर मार ही दिया।भगवान का शुक्र रहा कि बड़ा हादसा नही हुआ और सभी यात्री बाल-बाल बच गये।बस पटना से सिवान जा रही थी।ठोकर मारने के बाद बस चालक फरार हो गया।और घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गयी।घटना स्थल पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुँचकर घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद अस्पताल पहुँचाया और उपचार करवाया।घायलों में सिवान के अभिषेक कुमार,बैकुंठपुर के शिवपूजन माँझी,सोनपुर के शिखर कुमार सहित दर्जनों यात्री शामिल है।सभी घायलों के निजी सहित विभिन्न उपचार केंद्रों में प्राथमिक उपचार किया गया।

मानवता के परिचय देते हुए ब्रिम्स हॉस्पिटल ने घायलों निःशुल्क उपचार किया

दुर्घटनास्थल के समीप स्थित ब्रिम्स हॉस्पिटल रामबाग के कर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए आनन-फानन में सभी घायल यात्रियों का निःशुल्क उपचार किया और दवाइया भी दिया। डॉ.आर के यादव ने बताया की सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। सभी घायल बच्चें महिला व पुरुष सुरक्षित है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।