सीवान:– जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गांव में बाउंड्री में कचरा फेंकने को लेकर रविवार की अहले सुबह खूनी संघर्ष हो गया।घटना के संबंध में गंभीर रुप से घायल राजू कुमार ने बताया कि मेरे घर के लोग सुबह में अपने दरवाजे पर बैठे थे।उसी दौरान मेरे पटीदारों द्वारा मेरे ही बाउंड्री में कचरा फेंका जा रहा था।यह देख मेरे पिता लखीचंद ने कचरा फेंकने से मना कर दिया जिसको सूनते ही सुमंत कुमार, राहुल कुमार, प्रकाश कुमार, ज्ञानचंद भगत, मनोहर कुमार और मंगलदेव कुमार ने लाठी, डंडा हाथ में लेकर मेरे दरवाजे पर पहुंच गये।उसके बाद गाली गलौज करते हुये मेरे पिता लखीचंद को मारपीट कर अधमरा कर दिया।मारपीट से मेरे पिता बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद हल्ला करने पर सभी लोग वहां से भाग निकले।किसी तरह परिजनों की सहायता से इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी ले जाया गया।जहां से चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।इलाज के क्रम में राजू ने बताया कि मेरे पिता लुधियाना रह कर किसी कंपनी में काम करते है।वह छठ पूजा में घर आये थे।यहां आने के बाद उक्त बाउंड्री में व्यवसाय करना चाह रहे थे। जो मेरे पटीदार को नागावार लग रहा था जिससे एक साजिश के तहत मेरे पिता के साथ मारपीट कर अधमरा कर दिये है।इस मामले में उक्त लोगों पर राजू ने हुसैनगंज थाना में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।