सीवान:- अपने दायित्वों को समझें अधिकार स्वत: मिल जायेगा : मृत्युंजय

सीवान:– सक्रिय बूथ अभियान के तहत रविवार को 112 गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय भीठी के प्रांगण में विधानसभा के सभी 42 पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत प्रभारियों की एक संगठनात्मक बैठक जदयू जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी श्री मृत्युंजय कुमार ने कहा कि आप अपने दायित्वों को समझें अधिकार स्वता मिल जाएगा। जनता दल यूनाइटेड के सभी कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का पूरे भारत में एक अलग व्यक्तित्व हैं जो बिहार के साढ़े ग्यारह करोड़ जनता के हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए दिन रात एक किए रहते हैं। वही पार्टी जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा किसी भी संगठन की निचली इकाई उस संगठन की रीढ़ होती है और जब तक यह मजबूत नहीं होंगे तब तक संगठन की मजबूती की बात बेमानी होगी। पूरा संगठन आप सब पर ही टिका हुआ है।
मीडिया सेल के जिला संयोजक निकेश चंद्र तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब समाज को आइना दिखाने वाले लोग हैं। आप अपने कर्म के बुनियाद पर भाग्य के लकीर को भी बदलने की की कूवत रखते हैं। आज जरूरत है उसे सिर्फ दिशा देने की। आने वाला समय आपका होगा। महाराजगंज के विधायक हेम नारायण शाह ने अपने संबोधन में सभी अध्यक्ष एवं प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के अगुवाई में बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी।आप सब को अधिक सक्रिय होने की जरूरत ह।ै इसलिए कमर कस के तैयार रखें।वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर ने कहा कि हमारे नेता माननीय नीतीश कुमार जी समाज के हर तबके के लिए न्याय के साथ विकास के पक्षधर हैं और इन कार्यों को संपन्न करने के लिए दिन रात लगे रहते हैं। बैठक में गोरियाकोठी प्रखंड जदयू अध्यक्ष आजाद खान, बसंतपुर अध्यक्ष बैजनाथ महतो, सेवा दल के जिला अध्यक्ष संदेश महतो, विरेंद्र सिंह,किताब उद्दीन अंसारी, प्रिंस कुमार, अनिल कुमार ,बब्बन यादव, रमन राय, अशोक प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, अर्जुन चौहान, अमित कुमार सिंह, सहित सभी पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत प्रभारी उपस्थित थे।