दामोदर मिश्रा
गोपालगंज:– बुधवार की रात्रि विजयीपुर थाने के खीरीडीह गांव के राजकिशोर राजभर की अविवाहिता 22वर्षीय लडकी की हुयी जघन्य हत्या में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर माले कार्यकर्ताओं नें रविवार को उग्र प्रदर्शन किया ।प्रदर्शनकारियों ने सीमा के हत्यारों का पर्दाफाश तथा गिरफ्तारी के लिये विजयीपुर माडर घाट से नवतन मोड तक प्रदर्शन किया । इनका आरोप था कि एक तरफ मोदी -नीतीश कहते है कि बेटी बचाओ -,बेटी पढाओ और दुसरी तरफ हत्यारे बहु बेटीयों की इज्जत लूट कर हत्या कर रहे हैं । वैसे हत्या हो या रेप कोई भी राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीति से बाज नहीं आती .इन्नौस के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पासवान के अगुवाई में मृतिका के पिता राजकिशोर राजभर ,माँ विन्दा देवी तथा भाई मनोज के साथ एक प्रतिनिधि मंडल विजयीपुर थानाध्यक्ष से मिला ।थानाध्यक्ष खालीद अख्तर के आश्वासन पर प्रदर्शन कारियों नें धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया ।थानाध्यक्ष ने आश्वासन देते हुये कहा कि हाई टेक युग है ।हत्या के सभी विन्दुओ पर जांच चल रही है ।सबके मोबाइल का कालडिटेल्श आ गया है ।24घंटे के अन्दर हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा ।उन्होंने कहा कि इस रैकेट में महिला -पुरुषो की संलिप्तता उजागर होने की संभावना है ।हर हाल में सीमा के हत्यारे जेल जायेगें और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा ।