युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील राय ने कहा कि सरकार के रवैए से सीबीआई की हो रही फजीहत उन्होंने कहा कि सीबीआई के साथ मिलकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव को फंसाने की साजिश उजागर होने से कई लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है सीबीआई की फजीहत हो रही है मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मे तो सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद यह साफ हो गया की इस मामले में सरकार अपना काम ठीक तरीके से नहीं कर रही है और अगर बिहार शर्मसार हुआ है तो केवल सरकार की वजह से।
जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !
सुनील राय ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब मुजफ्फरपुर मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा न्यायालय की फटकार से राज्य सरकार को सीख लेनी चाहिए सरकार दोषी मंत्री के साथ दरभंगा एवं मधुबनी के सलाहकारों पर भी करवाई करेगी तभी इस मामले से सही इंसाफ मिलेगा सरकार के चाहती लोग आरोपी हैं इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए और इशारे ही इशारे में सुनील राय ने कहा कि जनता के जनादेश की धोखा देकर मुख्यमंत्री बनने वाले ने एक अथवा मियां को इसलिए उपमुख्यमंत्री बनाएं की तुम जनता को अफवाह की बातें समझाते रहो और केवल परिवारवाद पर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते रहो और सुनील राय ने कहा कि लालू प्रसाद को साजिश के तहत अंदर किया गया है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन नहीं बन सके तथा इसका लाभ लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू को मिले।
जनादेश/नई दिल्लीः बिहार के गोपालगंज में मंगलवार को एक मर्माहत करने वाली घटना सामने आई। यहां 85 वर्षीय पूर्व विधायक (Former MLA) के निधन के महज कुछ घंटे के अन्दर ही उनकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। पति-पत्नी के एकसाथ देहांत की हर तरफ चर्चा है. यह पूरा वाकया मोहम्मदपुर के महरानी पनडूही टोला […]
जावेद आलम के छोटे भाई मुस्ताक आलम को भी पुलिस ने पंजाब से दबोचने की खबर मुश्ताक आलम बीते 28 नवंबर को पंजाब के मोहाली में नर्सिंग की पढ़ाई करने गया था जनादेश/ मढ़ौरा(सारण)। सोमवार को थाना क्षेत्र के देवबहुआरा गांव से बिहार पुलिस की टीम ने जम्मू कश्मीर के पुलिस की सूचना पर आतंकी […]
जनादेश/पटना: बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सभी संभावनाएं खत्म हो गई हैं। दरअसल, बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद द्वारा दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार को की गई। इसी के […]
जनादेश/पटनाः अपने विभाग के अफसरों की मनमानी पर आवेश में गुरुवार को इस्तीफा देने की बात कहने वाले समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी इस प्रकरण पर शुक्रवार को मौन रहे। शनिवार को वे पटना लौटेंगे। उसके बाद ही आगे कोई निर्णय लेंगे। वैसे उन्होंने अपने मन की बात इस तरह बताई कि वे यह चाहते […]
जनादेश/सासाराम: कहते हैं कि पुत्र भले ही कुपुत्र हो जाए लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती। अपने जिगर के टुकड़े पर कभी जुल्म होता नहीं देख सकती और उसे कभी जंजीरों से बांधने का पाप तो कर ही नहीं सकती। लेकिन सासाराम की एक मां इतनी मजबूर हो गई है उसने अपने जिगर के टुकड़े […]
छपरा छठ महापर्व की तैयारी हर जगह है , देश विदेश से छठ पूजा पर लोग अपने घर वपिस आते हैं । साल भर इसकी तैयारी चलती है और लोग अपनी छुट्टी बचा कर रखते हैं सिर्फ छठ पूजा में घर जाने के लिए । इसी कड़ी में छठ के अवसर पर कई गीत बनाये […]