छपरा:-
शराब माफियाओ को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा : एसपी हरिकिशोर राय*
जनादेश/मशरक(सारण).गुप्त सूचना पर मशरक पुलिस ने मंगलवार को देर शाम एस एच- 73 पर तरैया मोड़ के पास ट्रक और होण्डा सिटी कार पर लोड भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया।सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस को मशरक में शराब की बड़ी खेप आने की सुचना मिली थी। गुप्तचर के निशानदेही पर पुलिस ने तरैया मोड़ के पास से 1100 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। ट्रक नंबर यूपी 70 सीटी4314 पर लोड 102 कार्टून इम्पेरियल ब्लू ब्रांड की शराब और एचआर 29 आर 7856 नंबर की होण्डा सिटी कार से 20 कार्टून वियर बरामद हुआ है। मौके से दो धंधेबाज की गिरफ्तारी हुई।

गिरफ्तार व्यक्ति हरियाणा मेवात जिला के पुनहरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लोहिंगाकला गांव निवासी तालिम खान और अन्धाकी गांव निवासी आसिफ हैं। पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया है। छापामारी दल का नेतृत्व मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान कर रहे थे।जबकि छापामारी दल में अनि श्यामबिहारी पाण्डेय, अनि लक्ष्मण प्र. यादव के साथ सैफ व थाना पुलिस सामिल था। इस मामले में तरैया और गोपालगंज के 10 धंधेबाज की संलिप्तता सामने आ रही है। पुलिस मोबाइल लोकेशन से धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी हरिकिशोर राय ने कहा कि शराब माफियाओ को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। एसपी ने कहा कि पुलिस ने सोनपुर में एक ट्रक पर लोड अंग्रेजी शराब बराबर किया है। जबकि माॅझी में भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया है। सारण जिला में शराब माफिया शराब ले नही नहीं प्रवेश करें इसके लिए मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही एवं कर्णकुदरिया चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।