जनादेश/तरैया
सारण एसपी हरिकिशोर राय ने बुधवार को तरैया थाने का औचक निरीक्षण किया।एसपी ने बताया कि साल में एक बार मेरे द्वारा थाने का निरीक्षण किया जाना है।जिसके आलोक में थाने का निरीक्षण किया गया।जिसमें थाने के सिरिस्ता का रख रखाव,पदाधिकारियों द्वारा कार्यो का निष्पादन विधिवत किया जा रहा या नही,थाने में संसाधनो की भौतिक स्थिती,साफ-सफाई,पंजी संधारण सहित विभिन्न थाने के अभिलेखों का अवलोकन किया गया।तथा लंबित कांडो के शीघ्र निष्पादन करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया।

थाने में जनता के बैठने के संसाधन,बंदी गृह,पुलिस जवान के रहने के कमड़े एवं थाना भवन का भी निरीक्षण किया गया।इसके पूर्व एसपी ने प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एसएसबी कैम्प का भी निरीक्षण किया।उक्त मौके पर इंस्पेक्टर उमेश कुमार यादव,थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद,एसआई रमेश कुमार तिवारी,रामजीत दास, उपेन्द्र प्रसाद यादव,विनोद राम,चौकीदार हैदर अली,वकील राय,रंजीत राय व अन्य मौजूद थे।