शौच के लिए गयी किशोरी के साथ पिस्टल का भय दिखा कर युवक ने किया रेप

विनोद मिश्रा

गोपालगंज:– जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला चौधरी छापर गांव में एक मनचले शौच के लिए गयी किशोरी के साथ पिस्टल का भय दिखा कर रेप किया. इस दौरान उसके दो साथी भी वहां मौजूद रहे. किशोरी के साथ गयी 10 वर्षीय बच्ची के शोर मचाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे, तब तक मनचला अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो चुका था. इधर, पीड़िता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, तो पुलिस ने पीड़िता किशोरी को मेडिकल जांच के लिए गोपालगंज भेज कर उसके बयान के आधार पर तीन युवकों के विरूद्ध पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला चौधरी छापर गांव के एक 16 वर्षीय किशोरी के पड़ोसी शेख सेराज के यहां हकीका (भोज) था. जिसमें शामिल होने बाहरसे भी लोग आये थे. इस दौरान ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था. इसी दौरान शाम के लगभग 7.30 बजे किशोरी अपने घर के एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ पास खेत में शौच के लिए गयी. इसी दौरान भोज में शामिल होने आये तीन युवक किशोरी का पीछा करने लगे एवं सुनसान जगह देख कर उसे पकड़ लिया. किशोरी शोर न मचा सके. इसके लिए उसे पिस्टल दिखा कर शांत करा दिया गया. किशोरी के साथ एक युवक रेप किया. जबकि उसके दो साथी आस पास के गतिविधि पर नगजर रखे हुए थे. किशोरी के साथ गयी 10 वर्षीय बच्ची वहां से भाग कर गांव पहुंची और लोगों को इसकी सूचना दी. ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक तीनों युवक वहां से फरार हो चुके थे. इधर, किशोरी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉस्को एक्ट के तहत शेख शोहराब, शेख अफ्तार और शेख गुरूल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. किशोरी को मेडिकल जांच के लिए गोपालगंज भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *