बनियापुर(सारण)-शौचालय निर्माण की राशि भुगतान नही होने पर लगातार मिल रही धमकियों से सहमे प्रखण्ड समन्यवक ने बीडीओ को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. समन्यवक चन्दन प्रसाद ने बताया है कि बेदौली पंचायत के वार्ड नंबर चौदह के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगतार राशि भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा था. बुधवार की शाम राशि भुगतान नही होने पर बूड़े परिणाम भुगतने की धमकी दी जिसके बाद सहमे समन्वयक ने त्यागपत्र देते हुए पद से हटाने की गुहार बीडीओ से लगाई. समन्वयक ने धमकी भरे वार्तालाप भी बीडीओ को सुनाया.

हलांकि बीडीओ ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई का अश्वाशन देते हुए त्यागपत्र को फिलवक्त
अस्वीकृत कर दिया. बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर लिया गया हैं वही असामाजिक तत्वों को उकसाने तथा कार्यालय में अराजकता फैलाने वाली महिला अधिकारी को भी चिह्नित किया गया है.शीघ्र ही इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला प्रसाशन को लिखा जाएगा.
–धमकी के बाद बीडीओ ने किया जांच–
धमकी के मामले सामने आने के बाद गुरुवार को बीडीओ ने बेदौली पंचायत के वार्ड नम्बर चौदह की गहन जांच की. जांच के बाद वार्ड क्षेत्र के हर्षपुरा से आये नौ आवेदनों को रद्द कर दिया गया. बीडीओ ने बताया वर्षो पुराने शौचालय पर आवेदन दे आवेदकों द्वारा लोहिया स्वछता मिशन के तहत आवंटित 12 हजार रुपये का उठाव करना चाहते थे. इन्ही आवेदकों में से कुछ लोगो द्वारा दबाव बनाया गया था तथा धमकी भी दी गई. समन्यवक द्वारा रुपये की मांग किये जाने की चर्चा भी है.चर्चे को बीडीओ ने निराधार बताया.