शॉट सर्किट से दलान में लगी आग से दो मवेशी जले,लाखो का नुकसान

जनादेश दिघवारा।दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तिजलाल गांव में शनिवार की रात एक दलान में अचानक लगी आग से दो गाय जल कर मर गई।वही आग लगने से लाखों की क्षति भी होने की बात कही जा रही है।घटना के संबध में स्थानीय लोगो ने बताया कि शनिवार की शाम बस्तिजलाल निवासी प्रेमा राय के दलान में बिजली के शॉट सर्किट होने से उससे उठे चिंगारी से दलान में आग पकड़ लिया,जो देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया,तबतक दलान में बंधे दो गायो की जलकर मौत हो गई थी,वही उसमे रखे अनाज भी जल गए।सूचना पाकर दिघवारा अंचलाधिकारी जावेद आलम ने मौके पर पहुच कर आगलगी से हुए क्षति का आकलन किया एवं उचित मुआवजा देने का आश्वसन दिया।मौके पर उपस्थित बस्तिजलाल मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह,पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान,युवा भाजपा नेता अश्वनी पांडेय,सरपंच नंदकिशोर राय ने भी अपने स्तर से हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।