जनादेश/छपरा
छात्र जदयू के पुर्व महासचिव शेख नौशाद को जाप के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनन्द ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया। वहीं वरिष्ठ छात्रनेता शेख नौशाद ने जाप के संरक्षक सांसद पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष अखलाक खां, प्रेमचंद सिंह,गौतम आनन्द जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक महीने के अन्दर जेपीयू के सबसे मजबूत छात्र संगठन बनाना मेरा पहला लक्ष्य है। और छात्र संघ चुनाव में हम मजबूती के साथ लड़ेंगे।छात्र नेता शेख नौशाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पूर्व से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं । पड़ोसी जिला सिवान के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर के रहने वाले शेख नौशाद अपने सामाजिक गतिविधियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं । शेख नौशाद ने छात्र हित में कई आंदोलन का नेतृत्व किया है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शुरुआती दिनों में छात्र समस्या को लेकर अग्रसर और सक्रिय रहने वाले नेताओं में शेख नौशाद का नाम शामिल है।

जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने शेख नौशाद को कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाते हुए कहा कि शेख नौशाद जैसे कर्मठ, जागरूक और छात्र हित मुद्दे को जोर-शोर से उठाने वाले छात्र नेता के जन अधिकार छात्र परिषद में जुड़ने से पार्टी के स्टूडेंट यूनिट को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्होंने शेख नौशाद के राजनीतिक कैरियर में उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
बधाई देने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह , अबुल हसन सोनू, अरबिन्द यादव, अभिशेक कुमार, आकाश यादव, रिजवान , रंजीत सिन्हा, पवन गुप्ता, शिल्पी यादव सिन्हा इत्यादि मौौौौौौ