शिक्षा में शून्य निवेश से नवाचार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अमन सिन्हा 

गोपालगंज:– जिले के ‌मांझा प्रखंडनर्तगरत संकुल संसाधन केंद्र पथरा पर श्री अरविंदो सोसाइटी के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । संस्था के जिला समन्वयक अतुल शर्मा ने कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य को बताते हुये कहा कि शून्य निवेश से शिक्षा में नवाचार का समावेश कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा सकता है । गतिविधियों आधारित शिक्षण व्यवस्था से बच्चों को प्रभावपूर्ण तरीके से पढ़ाया जा सकता है । समन्यवयक ने रूपांतर कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल ग्यारह नवाचारों के बारे में बताया जिनमे कला शिल्प से सर्वांगीण विकास , खेल खेल में शिक्षा , छात्र प्रोफाइल , सामुदायिक सहभागिता , भविष्य सृजन। ,अभिनव शिक्षण तकनीक , सरल अंग्रेजी अधिगम , बाल संसद , कांसेप्ट मैपिंग , दैनिक बाल अखबार और चित्रकथा के माध्यम से नवाचार के बारे में बताया गया ।समन्यवयक द्वारा कार्यशाला में उपस्थित शिक्षको से शिक्षा से संबंधित उनके नवाचारों को लिखित रूप में जमा कराया गया । ‌कार्यशाला में संचालक ममता कुमारी , संकुल समन्यवयक राकेश कुमार शुक्ला सहित शिक्षक अम्बुज सिन्हा , शौरभ कुमार , संजीव कुमार रंजन , निकिता कुमारी , हेमप्रिया सिंह , पवन कुमार तिवारी ,अमित कुमार , इशरावती गुप्ता , प्रेरणा सिंह , अली अकबर , धनंजय यादव , दीपक कुमार , रविरंजन कुमार आदि उपस्थित हुये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *