विपक्षी बैठक से SP, BSP नदारद, बाकियों ने BJP के खिलाफ ठोकी ताल

टीम जनादेश एक्सप्रेस—

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए महागठबंधन तैयार करने के लिए दिल्ली में जुटे 20 विपक्षी पार्टियों की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगुदेशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई थी.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कई विपक्षी दल महागठबंधन तैयार करने को लेकर उत्सुक हैं. इसी पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में टॉप विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई गई.

चंद्रबाबू नायडू की विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश शुरू

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल में जो नतीजे आए हैं, उनसे विपक्षी खेमा बेहद उत्साहित है. आंध्र प्रदेश के सीएम और तेलुगूदेशम पार्टी के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू पिछले कुछ वक्त से विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश में लगे हैं. इसी के तहत विपक्षी दल सोमवार को अब से थोड़ी देर में दिल्ली में जुट रहे हैं. इस बैठक में विपक्षी दल संसद में सरकार को घेरने की रणनीति और लोकसभा चुनाव 2019 में एकजुट होकर बीजेपी को हराने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती हैं सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. बैठक के दौरान विपक्ष के संसद के शीतकालीन सत्र के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाये की भी उम्मीद है. संसद भवन में होने वाली इस बैठक के दौरान विपक्षी दल सरकारी विधेयकों, राफेल डील और किसानों से संबंधित मुद्दों पर अपने रुख पर चर्चा कर सकते हैं.

विपक्षी दलों के नेता अहम विपक्षी बैठक के लिए पहुंचे

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगुदेशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने अगुवाई में होने वाली विपक्षी बैठक में तमाम विपक्ष के नेता पहुंच गए हैं.

  1. एनसीपी प्रमुख शरद पवार
  2. कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
  3. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी
  4. एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
  5. डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन
  6. तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी
  7. आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल
  8. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव
  9. जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा
  10. लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के नेता शरद यादव
  11. सीपीआई लीडर डी राजा
  12. सीपीएम महासचिव नेता सुधाकर रेड्डी
  13. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन
  14. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी
  15. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी

इनके अलावा कांग्रेस नेता अहमद पटेल, एके एंटोनी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, मजीद मेमन, टीडीपी नेता राममोहन, बाई एस चौधरी, जेडीएस नेता दानिश अली, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता टीके रंगराजन, आरजेडी नेता जय प्रकाश नारायण यादव, मनोज झा, डीएमके नेता कनिमोझी, टीआर बालू, आरएलडी से अजीत सिंह, केसीएम से के मनी, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, भगवंत मान, एनपीएफ से केजी केनई भी शामिल हो रहे हैं.

यूपीए चीफ सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंची

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पहुंच गए हैं.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कई विपक्षी दल महागठबंधन तैयार करने को लेकर उत्सुक हैं. इसी पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बैठक है.

बीएसपी और समाजवादी पार्टी बैठक में मौजूद नहीं

मिशन 2019 के लिए महागठबंधन बनाने पर चर्चा के लिए विपक्षी बैठक में कांग्रेस, टीडीपी, टीएमसी, आरजेडी, आम आदमी पार्टी समेत 20 दलों के नेता मौजूद हैं. लेकिन अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी का कोई नेता मौजूद नहीं है.

‘देश में वित्तीय आपातकाल’

रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. इस पर विपक्षी बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे से पता चलता है कि देश में पहले ही वित्तीय आपातकाल जैसी स्थिति है. सरकार इन संस्थानों का गलत इस्तेमाल कर रही है.” ममता ने कहा कि इंवेस्टिंग एजेंसियों की शक्तियों का दुरुपयोग करके कई नेताओं को गिरफ्तार किया जाता है.

ममता ने कहा कि विपक्षी बैठक मंगलवार को भी चलेगी और आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल सकते हैं.

दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक खत्म, राहुल का सरकार पर निशाना

दिल्ली में 20 विपक्षी पार्टियों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे पर राहुल ने कहा, सरकार सभी संस्थानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

राहुल गांधी ने कहा, “आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दिया कि वो आरबीआई को बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बचा नहीं सके. मुझे उन लोगों पर गर्व है, जो सरकार के खिलाफ खड़े हैं. सीबीआई और आरबीआई में जो हुआ, हम उसे सहन नहीं करेंगे.”

‘माल्या का प्रत्यर्पण नहीं, बैंकों में भ्रष्टाचार अहम मुद्दा’

विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण की खबर पर राहुल गांधी ने कहा, “माल्या का प्रत्यर्पण महत्वपूर्ण नहीं है, भारतीय बैंकों का भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है. हम राफले के बारे में क्यों नहीं बात करते हैं. केवल मल्या के बारे में क्यों? भ्रष्टाचार की बात करना है, तो राफेल की बात करिए.”

राहुल गांधी ने कहा, “हमारा उद्देश्य बीजेपी को हराना और देश के संविधान-संस्थान को बचाना है.”