नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली पहुंच रहे है. यहां पीएम मोदी 1100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कुंभ के आयोजन से पहले वह संगमनगरी प्रयागराज में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.
रायबरेली में पीएम मोदी आधुनिक रेल कोच कारखाने और 558 करोड़ रुपये की लागत से बने रायबरेली-बांदा हाइवे का भी लोकार्पण करेंगे. हमसफर रेल कोच को हरी झंडी दिखाने के साथ ही इस प्रॉजेक्ट को मोदी सरकार अपनी फ्लैगशिप स्कीम मेक इन इंडिया की सफलता के उदाहरण के तौर पर पेश करेगी. पीएम मोदी संगमनगरी प्रयागराज पर गंगा पूजन और स्वच्छ कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद प्रयागराज किले में अक्षय वट के दर्शन करेंगे. इसके बाद अपने दौरे के अंत में वह बमरौली हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर पहले सूबे के मुख्यमंत्री और राज्यपाल राम नाईक उनकी अगवानी करेंगे. इस मौके पर ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेंद्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पीएम मोदी की सिक्यॉरिटी के लिए पांच केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनी, चार कंपनी आरएएफ और एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा 10 कंपनी पीएसी और 10 जिलों के एसपी भी सुरक्षा में लगाए गए हैं.