गोपालगंज:- जिला अध्यक्ष रसोइया फ्रंट श्याम बहादुर यादव के नेतृत्व में प्रखंड की रसोइया ने चौदह सूत्री मांगों को लेकर थावे बीआरसी में सोमवार के दिन जमकर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन करने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई।रसोइयों ने अपनी चौदह सूत्री मांगों में पारिश्रमिक जल्द बढ़ाने व न्यूनतम वेतन 18000 करने, अन्य राज्यो के जैसे प्रतिमाह पारिश्रमिक बढ़ाने, 45 और 46 वी भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश को करने, दस माह के बदले 12 माह का पारिश्रमिक ,सुरक्षा, चिकित्सा बीमा सहित मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये अनुदान देने ,चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने एवं एक वर्ष में दो सेट वर्दी देने सहित अन्य चौदह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई।प्रदर्शन के दौरान प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राम, रसोइया पासपति देवी, शारदा देवी, ललिता देवी, चमेली देवी, गिरजा देवी, अनिता देवी, रमावती देवी, शरद देवी, चिंता देवी, शुभावती देवी, कलीमुन खातुन व कांति देवी सहित दर्जनों रसोइया उपस्थित थी।