रसूलपुर /एकमा -स्थानीय चट्टी स्थित सोनारपट्टी में स्वर्ण व्यवसायि जगदीश सोनी की दुकान में संध्या 6:30 बजे दस की संख्या में हथियार बंद लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर लगभग 5 लाख रूपये की ज्वेलरी लुट लिया और जाते जाते दहशत फैलाने के लिए चार चक्र हवाई फायर भी किया।बताया जाता है रसूलपुर चट्टी स्थित हनुमान मंदिर के समीप लुटेरे अपनी बोलेरो खडी कर सोनारपट्टीस्थित असहनी गाँव निवासी जगदीश सोनी की दुकान में पिस्तौल लहराते प्रवेश कर गए और दुकान की आलमीरा से स्वर्ण व चाँदी की ज्वेलरी व नकद समेत लगभग पाँच लाख रूपये की सम्पत्ति लुट ली।और जाते जाते लुटोरों ने बाजार में दहशत फैलाने के लिए हवा में चार चक्र फायर भी किया।

फायर की आवाज सुन पुरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।वहीं लुटेरे अपनी गाड़ी पर सवार होकर पुरब दिशा की ओर फरार हो गए ।घटना के बाद स्थानीय व्यवसाई दहशत में है।