सीवान ।जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार की रात मोटरसाइकिल और मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मारी।घायल युवक का नाम आशुतोष कुमार बैठा है जो कि चांप निवासी जवाहिर बैठा का पुत्र है जो कि कंपाउंडर का काम करता है। युवक के गर्दन और पीठ में दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को आते देख अपराधी फरार हो गए। होगा घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात आशुतोष बैठा भोजन करने के बाद चल रहा था इसी बीच रास्ते से जा रहे अपराधियों ने उसे रोका और उसका मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे जब उसने इसका विरोध किया अपराधियों ने एक के बाद एक दो गोलियां उसे मार दी। आशुतोष बैठा के परिजनों ने बताया कि गोली लगने पर आशुतोष बैठा किसी तरह घर पहुंचे और बताया कि उसे गोली लगी है।इसके बाद हमलोग चीखना चिल्लाना शुरू कर दिये और आनन-फानन में उसे सदर हॉस्पिटल पहुंचाये जहां डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक उपचार की।फिर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए से पटना रेफर कर दिया।सराय ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मोबाइल छिनतई की घटना नहीं लगता है। मामला संदिग्ध है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी हो रही है।