मुस्लिम आरक्षण आंदोलन को भव्य करने की तैयारी शुरू

बैठक करते मुस्लिम नेता
जनादेश/छपरा- अल्पसंख्यक मुस्लिम आरक्षण आंदोलन अभियान द्वारा 11 नवम्बर रविवार को सारण प्रमंडलीय महासम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई है साथ ही सारण की धरती से पहला ऐतिहासिक महासम्मेलन बनाने हेतु सभी सहयोगी अपना दिन रात एक किये हुए है बिहार के मुसलमानों को दस फीसदी आरक्षण सरकारी नौकरियों में मिलना चाहिए उसके लिए इस आंदोलन की शुरुआत छपरा की क्रांतिकारी धरती से होने जा रहा है उक्त बातें संयोजक एडवोकेट मनौवर हुसैन ने प्रेस वार्ता में कहा महासम्मेलन के कोऑर्डिनेटर साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने बताया की शहर के जनक यादव पुस्तकालय के प्रांगण में 10 बजे दिन से आयोजित होगा।
जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !
प्रेस वार्ता में एस.बिस्मिल्लाह अंसारी,डा० मक़सूद,शहादत राइन तशफ्फी हुसैन,आमीर मोइज़ इत्यादि उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *