मांझा पुलिस ने किया कालाबाजारी कर लदे एक पिकअप खाद बरामद।

मांझा पुलिस ने की सक्रियता रही सराहनीय

अमन सिन्हा
गोपालगंज:– जिले के मांझा थाने की पुलिस ने काला बाजारी के लिए ले जा रहे खाद को जब्त कर लिया। मांझा थाने में तैनात ए एस आई जैन प्रसाद सिंह ने बताया कि व्यापार मंडल मांझा से यूरिया और डाई की कालाबाजारी की जा रही थी जिसकी गुप्त सूचना थाना को मिलने पर जैन प्रसाद ने थाने में तैनात होमगार्ड के जवान जयप्रकाश साह, मनोज मांझी व मुकेश कुमार गौतम को अपने साथ लेकर व्यापार मंडल के पास पहुंच उक्त खाद से लदे पिकअप को जब्त कर लिया। हालांकि खाद की कितनी बोरी है, इसकी गिनती नही हो सकी है। वहीं पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस खाद जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है। विदित हो कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी लाभों में सबसे ज्यादा लाभ किसानों को दिया जाता है, उसके वावजूद भी किसान व्यापार मंडल, कृषि विभाग, अंचल कार्यालय सहित अन्य सभी संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगाते रह जाते हैं, लेकिन उनको उनका हक नही मिल पाता है। कारण यह है कि कालाबाजारी इन गरीब किसानों का हक मार देती है, जिसके शिकार किसान अन्तः व्याकुल होकर गरीबी का सामना और कभी कभी आत्महत्या तक कर लेते हैं। किसानों को अनुदानित दर पर यूरिया, डाई, गेंहू, चना मसूर, सहित बहुत सारे खाद और बीज सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं लेकिन इसका लाभ कुछ ही किसानों को मिल पाता है। उसमें भी उन गरीब किसानों को ज्यादातर मुँह का खाना पड़ता है जो कमजोर तबके के हैं। आज भले ही सभी योजनाओं को आधार से जोड़ दिया गया है, लेकिन कालाबाजारी करने वाले माफियाओं के लिए ये कुछ भी नही है। सरकार एवं आम जनता को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है।