महिला स्वयं सहायता समूह बेचेंगे संगम का पवित्र गंगाजल

प्रयागराज, जनादेश एक्सप्रेस : प्रयागराज के संगम का पवित्र गंगाजल (Ganga Water) अब लोगों को बंद बोतलों में आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिला स्वयं सहायता समूह ने पहल की है।

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में इस बोतलबंद गंगाजल को लॉन्च किया है। जिला प्रशासन ने भी इसे नए स्टार्टअप से उत्साहित है और संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। एक लीटर गंगाजल की कीमत 20 रुपये रखी गई है। इसकी शुरुआत त्रिवेणी प्रेरणा महिला संकुल समिति, नैनी ने की है। इससे जहां एक ओर लोगों को गंगाजल आसानी से उपलब्ध होगा, वहीं दूसरी ओर महिलाओं को इससे रोजगार भी मिलेगा।

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर मिलेगा गंगाजल

इस कार्य में स्वयं सहायता समूह की करीब दो दर्जन महिलाएं लगी हुई हैं। अब यह पवित्र गंगाजल प्रयागराज से गुजरने वाले यात्रियों को आसानी से उपलब्ध होगा, इसके लिए इसे सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रयागराज मे गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलन होता है और इसलिए संगम के पवित्र गंगाजल का एक अलग ही महत्व है। जो भी भक्त माघ मेला और कुंभ में प्रयागराज स्नान करने आते हैं, वे अपने साथ संगम का जल जरूर लेकर जाते हैं। महिलाओं की इस पहल से अब देश और दुनिया में घर बैठे कोई भी इसे ऑर्डर कर सकता है।