जनादेश/मशरक (सारण )मशरक थाना पुलिस ने एक ट्रक पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ में स्वीप डिजायर कार में भी अंग्रेजी शराब बरामद तथा दो शराब कारोबारी गिरफ्तार।

मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान के नेतृत्व में थाना पुलिस गहन वाहन जांच अभियान चला रही थी इसी बीच एक ट्रक तेजी से आ रहा था जिसे पुलिस ने रोका। तब तक एक स्वीप डिजायर कार भी आया। उसे भी पुलिस ने रोका। और तलाशी लिया तो बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब ट्रक पर लोड था। साथ ही स्वीप डिजायर कार में भी अंग्रेजी शराब लोड था। मौके से दो कारोबारी गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहे। ट्रक का नंबर एचआर- 38एन 3723 तथा स्वीप डीजायर कार का नंबर एचआर 29आर 7856 है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।