छपरा
मशरक (सारण )छपरा जिला के मशरक थाना क्षेत्र में मशरक पूर्वी के दलित बस्ती ( मुसहर टोली) में रविवार की शाम आग से लाखों की संपति जलकर राख हो गया । अचानक लगी आग से तीन घर पूर्ण रूप से जलकर राख हो गये । आग लगने वक्त सभी गृहस्वामी लोग बाहर बाजार में दैनिक मजदूरी करने गए थे खबर मिलते ही सभी भागे दौड़े अपने अपने घर पहुंचे तबतक आग उनके घर को अपने आगोश में ले चुका था । आसपास के लोगों द्रारा आग बुझाने के लगातार कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका । स्थानीय द्वारा खबर करने पर स्थानीय समाजसेवी मशरक पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह भी पहुँचे और सरकारी तथा निजी स्तर पर सहयोग करने की बात कही।
