बकरी चराने के विवाद में मारकर किया घायल इलाज के क्रम में हुई अधेड़ की मौत

गड़खा। गड़खा थाना क्षेत्र के सरगट्टी पंचायत अंतर्गत माधोपुर गांव में बकरी चराने की विवाद को लेकर हुई मारपीट में 56 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है। मृतक उपेंद्र सिंह बताया जाता है।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

वहीं इस संबंध में मृतक के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें कहा है कि हम लोग घर बैठ कर अपने दरवाजे पर आग ताप रहे थे उसी दौरान दिनेश राय चिन्ता राय रामबाबू राय आए और लपर थप्पड़ से मेरे साथ मारपीट करने लगें।बचाने आए पिता उपेन्द्र सिह को भी थप्पड़ से मारा जिससे घायल हो इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 

खेत मे बड़की ने चराने से मना करने से थे नाराज
धर्मेन्द्र सिंह दर्ज प्राथमिकी में दिनेश राय की चाचा की बकरी हमारे खेत में घुसकर मक्का चर गई थी जिसको लेकर मेरी मां ने पूछा कि आप लोग बकरी नहीं संभाल सकते हैं, इसी बात से नाराज हो मारपीट की।

एक गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा एक व्यक्ति माधोपुर गांव के चिंता राय हैं। जिन्हें जेल भेज दी गई है।