जनादेश/छपरा
छपरा के मरहिया ग्राम में ब्रह्मषि चेतना मंच की बैठक नारायण चौधरी जी के मकान में आयोजित किया गया.बैठक की अध्यक्षता करते हुए संयोजक श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह जी ने संगठन के विस्तार के लिए मुख्य रूप से चर्चा किया .इस क्रम में उन्होंने शशिकांत सिंह जी को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया ..इसके साथ ही मुरली मनोहर को जलाल पुर प्रखँड अध्यक्ष,कुंदन कुमार को बरदहिया पंचायत अध्यक्ष,हैप्पी सिंह को देव बहुआरा पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किया गया .मंच का संचालन अमित सिंह ने किया..धन्यवाद ज्ञापन प्रभाष शंकर ने किया.सभा में मुख्य रूप से रामदहिन सिंह,रामबाबू सिंह,दयानंद सिंह,उदय सिंह,जितेन्द्र सिंह,भुलन सिंह,उपस्थित थे..