पश्चिम चम्पारण के बगहा से जय प्रकाश मिश्र।
जयप्रकाश मिश्रा
बेतिया:– नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट बगहा के तत्वावधान में रविवार को सरकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पठखौली में अनुमंडल स्तरीय चौथा वार्षिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से करीब दो हजार छात्र-छत्राओ ने उत्साहित होकर भाग लिया।हालांकि आयोजनकर्ता के माध्यम से छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखते हुए मुकम्मल व्यवस्था किया गया था।फिर भी छात्रों की हुजूम पहुँचते ही परीक्षकों में बेचैनी बढ़ गयी।साथ ही घण्टो अफरा तफरी का माहौल परीक्षा केंद्र पर बना रहा।छात्रों के चेहरे पर घबड़ाहट की रेखाए सपष्ट झलक रही थी।एक तरफ जहा विद्यालय के तरफ से परीक्षा के तीस मिनट पूर्व से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से छात्रों के क्रमांक संख्या के साथ कमरा संख्या का सूचना प्रासरित किया जा रहा था ताकि छात्रों को अपना स्थान ढूढने में कोई परेशानी न हो।वही दूसरी तरफ छात्र-छत्राओं को अलग-अलग आधा दर्जन प्रवेश द्वार बनाए गए थे जहाँ प्रत्येक प्रवेश द्वार पर तीन -तीन सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे जो प्रत्येक छात्रों को बारीकी से जांच-पड़ताल कर उन्हें अंदर परीक्षा भवन में जाने की अनुमति दे रहे थे।परीक्षा केंद्र में बाहरी किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित था।
आयोजित प्रतियोगिता के समंबन्ध में संस्था के सचिव सह सनफ्लावर एकेडमी के व्यवस्थापक निप्पू पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वर्ग पाँच से वर्ग दस तक के छात्रों के आवेदन स्वीकार किए गए थे।प्रत्येक वर्ग के छात्रों को अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किया गया था।उन्होंने बताया कि इसका परिणाम चौदह फरवरी को घोषित किया जाएगा।जिसमे प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को तीन-तीन हजार,द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को दो-दो हजार,तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को एक -एक हजार तथा चतुर्थ स्थान पाने वाले छात्रों को तीन -तीन सौ रुपए पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।साथ ही उन्हें अंक पत्र के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद,अरविंद कुमार सिंह ,डॉक्टर पदम भानु, डॉक्टर तारिक अनवर , अजय मोहन गुप्ता, मन्नू राव , अमरेंद्र सिंह ,अमरीष तिवारी, रघुनाथ प्रसाद, मधुसूदन यादव ,विनय कुमार दुबे , राजन पाठक,मुकेश कुमार,संजीव कुमार मिश्र ,श्वेता देवी ,बबली देवी,मुन्नी देवी,कुमारी दिव्या उरांव ,कुमारी मुस्कान, कुमारी रूपम ,कुमारी निवेदिता मिश्रा, संदीप मिश्र ,रवि कुमार गुप्ता, रवि यादव , अनुराग मिश्र, अभिमन्यु कुमार , कुन्दन जी ,शोधन यादव , राजन कुमार दुबे उर्फ विंध्यवासिनी दुबे , सूरज प्रसाद कुशवाहा ,महेश कुमार अधिवक्ता , विपिन कुमार मिश्रा ,देव निरंजन , दिलीप उपाध्याय ,मोहन मिश्र ,आदित्य पंकज, रघुवंश मणि पाठक,उमाशंकर प्रसाद, टुनटुन,हरि कृष्ण , हरिकिशुन, सरवन , दीपक कुमार गुप्ता ,श्रवण पांडे ,अनूप पाण्डेय ,अभिजीत सिंह ,मनोज ठाकुर, बेचू पाठक ,वाजिद अली सहित तमाम गणमान्य मौजूद थे।