सीवान/महराजगंज ।महाराजगंंज थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिन पूर्व हुए बलऊं पंचायत के नेरूआ गाँव में वृद्ध हत्याकांड में पुलिस ने हत्याकांड का उदभेदन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के लेरूवा गांव निवासी रघुनाथ सिंह को 2 जनवरी को तलवार से मार कर हत्या कर दी गई थी।इसमें पुलिस हर बिंदु पर जांच करने के बाद हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतक के पोता रॉकी कुमार सिंह निकला।पूछताछ के दौरान रॉकी ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि हमारे दादा रघुनाथ सिंह हमलोगों को हमेशा परेशान करते रहते थे और मेरी माँ को भी यहाँ रहने नहीं देते थे।मेरे पिता व चाचा बाहर में रहकर किसी प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं जो हमेशा मेरे दादा के खाता में पैसा भेजते थे।जब दादा से पैसा मांगने पर दादा मुझे पैसा नहीं देकर भला बुरा कह कर भगा देते थे।पैसा व परेशानी को लेकर आवेश व नाराजगी में दादा की हत्या कर दी।वहीं गिरफ्तार आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया।