बीडीओ ने किया जांच

👉प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पर मुखिया और लाभुक को लगाया गया फटकार.

गोपालगंज:- जहां सरकार गरीबो तथा उनके उत्थानो के प्रति सजग हैं, वहीं वैसे लाभुक जिनको पैसे के आगे कोई नियम या कानून पसंद नहीं, यूं कहें तो सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाने वाले *तू डाल डाल, तो मैं पात पात* का नाटक कर रहे हैं। मामला है हथुआ प्रखंड के बरीरायभान पंचायत की जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गए आवासों की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

इस दौरान पंचायत राज बरीरायभान में लाभुक श्री चनेश्वर प्रसाद के यहाँ निरीक्षण किया गया जहाँ उक्त लाभुक के द्वारा पैसा की निकासी की गई है, लेकिन आवास बनवाने का कार्य अभी तक शुरू नही किया गया जिसे गंभीरता से लेते हुए चनेश्वर प्रसाद को पकड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी के गाड़ी में बैठाकर स्थानीय थाना लाया गया जहां लाभुक और उक्त पंचायत के मुखिया को फटकार लगाते हुए बॉन्ड भरवाया गया तथा मुखिया मदन लाल सिंह के द्वारा आग्रह किया गया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।