जनादेश एक्सप्रेस/नई दिल्ली। जहां एक तरफ हमारी पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग बूथ बनाकर लोगों के चालान काट रही है, वहीं पुलिसकर्मी खुद ही ट्रैफिक नियमों को तोड़ते नजर आए।
ऐसा ही एक कुछ सोमवार रात कलेक्ट्रेट के सामने का आया है। लेपर्ड बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट लगाए घूम रहे थे और पीछे स्कूटी पर चल रही मां-बेटी ने उनका वीडियो बनाया और उनसे लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने के बारे में पूछा।
यहां तक की मां बेटी ने पुलिसकर्मियों से यह भी कह दिया कि क्या ट्रैफिक नियम सिर्फ आम लोगों के लिए हैं। बिना हेलमेट लगाए उन्हें शर्म नहीं आ रही है क्या
वीडियो को स्कूटी पर सवार उस लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद विडियो वायरल हो गई। मां-बेटी ने करीब 1 किलोमीटर तक पुलिसकर्मियों का पीछा किया।
वीडियो बनता देख पुलिसकर्मियों ने बाइक की स्पीड बढ़ा ली और हूटर भी बजाया। लेकिन मां बेटी ने फिर भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बाइक का एक हजार रुपये का चालान किया है। यह बाईक SSP गाजियाबाद के पद नाम पर पंजीकृत है।