बिना दहेज के आदर्श विवाह कर सुदामा प्रसाद ने समाज को दिया संदेश

जनादेश/मशरख
“दहेज पर रिश्ता भारी”….
सारण जिले के डुमरसन निवासी सुदामा प्रसाद के प्रथम पुत्र सन्नी कुमार ने गोपालगंज जिलांतर्गत प्यारेपुर गांव के निवासी स्वर्गीय योगेंद्र सोनी की पुत्री आरती कुमारी सोनी से बगैर तिलक और दहेज के शादी कर एक आदर्श प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि लड़की आरती कुमारी के पिता योगेंद्र सोनी का निधन तीन साल पहले कैंसर से हो गई जिस कारण आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई थी और उनकी लड़की शादी करने योग्य हो गई थी तभी सुदामा प्रसाद ने फैसला किया कि वे अपने बड़े बेटे की शादी बिना दान-दहेज के करेंगे और विगत 08 दिसम्बर को छपरा के सत्यनारायण मंदिर में विवाह धूमधाम से सम्पन्न हो गया,

जनादेश अख़बार का अपने हॉकर से मांग करे !

इस अवसर पर 10 दिसम्बर यानि सोमवार को मशरख प्रखंड के डुमरसन में शानदार रिशेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया जहाँ छपरा, सिवान, गोपालगंज,उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल से आये अतिथियों ने वर-बधू को अपना प्यार-आशीर्वाद दिया।इस मौके पर डुमरसनगांव के लोग खुशी से फुले नहीं समा रहे थे और देर शाम तक डीजे के धुन पर नाचते ठुमके लगाते रहे।

बताते चले की सन्नी कुमार वरीय पत्रकार सुनील सेठ के भतीजा है ।